श्री ओसवाल साजनान महिला संगठन

।। श्री महावीराय नमः ।।
श्रीओसवाल साजनान महिला संगठन – सुरत
विश्व महिला दिवस
" यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र रमन्ते देवता "
पृथ्वी पर महिलाओ के बिना जीवनकी परिकल्पना भी नहि की जा सकती. महिलाओं ने अपने मन-वचन व कर्म से सारे संसार मे अपना नाम रोशन किया है. नारी ने अपनी मेहनत और मेघा शक्ति के बल पर हरक्षेत्र मे प्रविणता अर्जित कर ली है।
8. मार्च "विश्व महिला दिवस" पर श्री ओसवाल साजनान संगठन एवं कन्या समिति समाज की बहनो के लिए बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।
विषय :- फस्ट लव योर सेल्फ (First Love yourself)
दिनांक :- 9, मार्च 2024
समय : - दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे
स्थान :- महावीर संस्कार धाम
मुख्य अतिथी
श्रीमति गीताजी श्रोफ (सामाजिक कार्यकर्ता)
वक्ता
डॉ. तृप्ति पटेल
MBBS Mumbai DPM Pune Psychiatrist & Relationship Expert
विशेष प्रस्तुति
कन्या समिति द्वारा नाट्य कार्यक्रम
अध्यक्षा - साधना भंडारी
मंत्री - ज्योति कोठारी
:: नोट ::
2.00 बजे तक आनेवाली सभी बहनो के लिए सरप्राईस गीफट मिलेगा। कार्यक्रम जानकारी हेतु अपने
विस्तार प्रमुख से संपर्क करे । अल्पाहार व्यवस्था रखी गई है ।