🎤🎤🏳️🌈🎧🎧🏳️🌈🎹🎹🏳️🌈🥁🥁
🌟 *श्री ओसवाल साजनान समाज मदारिया श्रैत्र-सुरत–* 🌟
द्वारा आयोजित एवं
💠 *श्री मेवाड़ जैन युवक परिषद् - सूरत*
💠 *महिला संगठन सुरत*
के सहयोग से
🎵 *भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम* 🎵
🗓️ 27 दिसम्बर 2025, शनिवार
⏰ रात्रि 7:30 बजे से
📍 श्री महावीर संस्कार धाम ट्रस्ट जहांगीरपुरा सुरत
*🌟 विशेष आकर्षण 🌟*
🔹 श्री ओसवाल साजनान समाज मदारिया श्रैत्र-सुरत के 33 (तेंतीस) विस्तारों को अपने अपने विस्तार की 1(एक) सामुहिक प्रस्तुति ( नाट्य ) देने का प्रथम बार सुनहरा अवसर
प्रस्तुति के विषय
🔹 देशभक्ति प्रेरणात्मक ✨
🔹 सामाजिक प्रेरणात्मक
🔹 आध्यात्मिक (धार्मिक) प्रेरणात्मक
विशेष
🔹 प्रत्येक विस्तार को प्रस्तुति का सुनहरा अवसर मिल सकेगा
🔹 प्रस्तुती की तैयारी स्वयं विस्तार के सभी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को करानी होगी
🔹 सामुहिक गृप प्रस्तुति को ही प्राथमिकता दि जाएगी
🔹 प्रस्तुति की तैयारी संयोजकीय टीम को पहले बतानी होगी
🔹विषय से हटकर प्रस्तुती नहीं रहैगी
🔹 संयोजकीय टीम द्वारा स्वीकृत प्रस्तुति को ही प्रस्तुति का समय दिया जाएगा 🔹 अधिक जानकारी हैतु संयोजक से संपर्क करें
🔹एक प्रस्तुति में कम-से-कम 5मिनिट ओर अधिकतम 10मिनिट रखा जाएगा
🔹पैन ड्राइव की व्यवस्था करनी होगी
🔹समय से पहले पहुंचना होगा
🔹 वेशभूषा की व्यवस्था विस्तार की रहैगी
🔹भाग लेने वाले को लाने ले जाने की व्यवस्था विस्तार की रहैगी
संयोजक
🔹श्री गौतम मांडोत
9825119000
🔹 श्री सुनील नंगावत
9909280000
💡 संदेश:*
"इस कार्यक्रम से हम हमारे समाज के सभी विस्तारों को प्रस्तुति का अवसर प्रदान करना
समाज की प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करनें का अवसर देना
हम सभी मिलकर प्रयास करें
और कार्यक्रम को सफल बनाऐ
आप सभी का सहयोग बनेगा समाज की प्रतिभाओं के लिए नई रोशनी!"
*👉 आइए, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनें और*
27 दिसम्बर 2025 शनिवार को होने वाले समाज के 32 वें वार्षिक स्नेह सम्मेलन के उपलक्ष्य पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दें।
*🙏 आपकी मेहनत ही किसी की उम्मीद बनेगी! 🙏*
*🌟 आयोजक🌟*
श्री ओसवाल साजनान समाज मदारिया श्रैत्र-सुरत
💫 *सहयोगी संस्थाऐ* 💫
श्री महावीर संस्कारधाम ट्रस्ट
श्री मेवाड़ जैन साजनान संघ ट्रस्ट
श्री मेवाड़ जैन युवक परिषद्
श्री ओसवाल साजनान महिला संगठन