पारिवारोत्सव

☆ सादर जय जिनेन्द्र☆
🌸श्री ओसवाल साजनान समाज मदारिया श्रैत्र -सुरत द्वारा आयोजित🪷 पारिवारोत्सव ( परिवार में सदभावना, संवेदना,की अनुभूति का शानदार अवसर) *इस कार्यक्रम के माध्यम से मिलेगा
🍁कार्यक्रम महावीर संस्कार धाम ट्रस्ट जहांगीर पुरा पर किया जा रहा है ।
🪷☆ कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा☆
🪷 25 मई 2025 रविवार को
🍁 महावीर संस्कार धाम ट्रस्ट जहांगीर पुरा -सुरत
🌸 रात्रि 7.30 बजे से
🍁 कार्यक्रम नोनस्टोप 3 घंटे
🌸 भोजन का समय सायं 5 से 7.30 बजे
🍁कार्यक्रम के प्रायोजक की राशि निम्न प्रकार से रहैगी
👉मुख्य प्रायोजक 301000/-
👉सह प्रायोजक 151000/-
👉 सहयोगी प्रायोजक 21000/-
🪷 मुख्य प्रायोजक एक सह-प्रायोजक दो ओर सहयोगी प्रायोजक अपेक्षित
🌸 यथा समय, स्थितिनुसार परिवर्तन अपेक्षित
💐 कार्यक्रम का समय बहुत नजदीक है ओर कार्यक्रम को सफल ही नहीं बल्कि सफलतम करना है इसलिए । आप सभी साजनान बंधुओं का सहयोग अपेक्षित है।
🍁सभी किसी ना किसी कार्य में व्यस्त है परंतु कार्यक्रम को सफल करनें की भी हम सभी की जिम्मेदारी है। आप सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपनें अपनें विस्तार से जो भी परिवार ऊपर उल्लिखित प्रायोजक के रुप में सहयोगी बनना चाहै आप स्विकृति लेवें
🪷 अपने अपने विस्तार की लिस्ट बनाए उसके बाद सभी के सहयोग से उन परिवारों से मिला जाए। व प्रायोजक बनाया जाऐ
👉 साजनान बंधुओं से विनम्र निवेदन है ऐसे सुनहरे अवसर पर प्रायोजक बनने से वंचित ना रहै
-
💐 श्री ओसवाल साजनान समाज मदारिया श्रैत्र -सुरत
अध्यक्ष मंत्री
बाबुलाल महेता मुकेश बाबेल
9825134501 9824554096