ओसवाल साजनान समाज

सादर जय जिनेन्द्र
श्री ओसवाल साजनान समाज मदारिया श्रैत्र -सुरत द्वारा आयोजित 31वें वार्षिक स्नेह सम्मेलन के अवसर पर 70 वर्ष से ऊपर सिनियर सिटीजन के आयुष्मान वय वंदना योजना के अन्तर्गत कार्ड महावीर संस्कार धाम पर 21,22 दिसम्बर को बनाए जाएंगे 70 वर्ष से ऊपर के जिन महानुभावों को कार्ड बनवाना हो वह अपना आधार कार्ड (राजस्थान का आधार कार्ड भी चलेगा ) ओर आधार कार्ड से लिंक नम्बर वाला मोबाइल साथ में लेकर जरूर पधारे
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे
दिलीप बाबेल
9054061200
आयोजक
श्री ओसवाल साजनान समाज मदारिया श्रैत्र -सुरत