वार्षिक साधारण सभा

श्री गणेशाय नमः
श्री ओसवाल साजनान समाज (मदारिया क्षेत्र)
रोड नं.-15, उद्योगनगर, उधना, सूरत. Ph.0261-2274689
आमंत्रण पत्रिका दिनांक : 27-2-2024
मान्यवर साजनान बंधु,
" सादर जय जिनेन्द्र "
सविनय निवेदन है कि आप सभी साजनान बंधु सकुशल मंगल होंगे, आप सभी को आमंत्रित करते हुए हर्ष की अनुभूती हो रही है की, समाज की 56 वीं वार्षिक साधारण सभा दि. 17-03-2024 रविवार प्रातः 10:00 बजे श्री महावीर संस्कार धाम जहांगीरपुरा, सुरत पर रखी गई हैं। आप सभी महानुभाव सादर आमन्त्रित हैं इस साधारण सभा की कार्यसूचि परम्परा अनुसार निम्न लिखित रहेगी ।
विषय : सामाजिक व्यवस्थाओं से संबंधित चिंतन, विचार विमर्ष एवं आप सभी के सारगर्भित सुझाव
(1) प्रार्थना प्रात: 10.15 बजे से ।
(2) अध्यक्षीय उद्बोधन
(3) अन्य अध्यक्षीय स्थान से
विशेष : आप अपने सुझाब लिखित में दिनांक 12/3/2024 तक अध्यक्ष / मंत्री या मेवाड भवन पर पहुंचा देवें ।
सभा पश्चात भोजन साथ में करेंगे ।
अध्यक्ष - बाबुलाल मेहता
मंत्री - मुकेश बाबेल